Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक लगा दी है. पूर्व में वातावरण में ठंड होने के कारण बोर्ड ने जूता-मोजा पहनकर आने की अनुमति बोर्ड द्वारा दी गई थी, लेकिन मौसम में सुधार होने के बाद 6 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाली परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है. 

12,92,313 परीक्षार्थी देर रहे हैं परीक्षा 

दरअसल, बोर्ड ने परीक्षा में किसी प्रकार के कदाचार न हो इसके लिए हर संभव कदम उठा रहा है. उसी के मद्देनजर जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक लगाई गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य के 1677 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. बोर्ड की ओर से प्रथम पाली में गणित की परीक्षा आयोजित की गई. वहीं, दूसरी पाली में राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई. इंटर की परीक्षा में राज्यभर से 12,92,313 परीक्षार्थी परीक्षा देर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: वरमाला के दौरान फौजी ने स्टेज पर की फायरिंग, फिर बारात में आए युवक को सुनसान जगह ले जाकर…