धर्मेंद्र ओझा, भिंड. पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने डीजीपी कैलाश मकवाना को पत्र लिखा है. जिसमें लिखा गया कि भिंड जिले की कानून व्यवस्था में दिनों-दिन गिरावट आ रही है. अधिकांश थाना प्रभारी खनिज माफिया से मिलकर रेट, गिट्टी, पत्थर का अवैध उत्खनन करने में और भाजपा के विधायकों को प्रसन्न करने में लिप्त हैं.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने लिखा- लहार क्षेत्र के विधायक अम्बरीष शर्मा क्षेत्र के दौरा, कार्यकमों में लहार और रावतपुरा थाना प्रभारी अपने शासकीय कार्य बंद कर विधायक के साथ शासकीय पुलिस वाहन ले जाकर प्रदेश के मंत्रियों को प्राप्त प्रोटोकॉल की तरह आगे पीछे चलते हैं. 2 फरवरी को ग्राम मेहराबुजुर्ग में एक भंडारे के कार्यक्रम जाते समय लहार थाने का शासकीय वाहन में पुलिस फोर्स के सायरन बचाते हुए आगे चला और इसी प्रकार दबोह में कार्यक्रम के दौरान थाना रावतपुरा का शासकीय पुलिस वाहन सायरन बचाते हुए विधायक की गाड़ी के आगे-आगे दौरे के समय चलता रहा.
इसे भी पढ़ें- ‘वार्डन ने कमरे में बंद कर पीटा’, Hostel Superintendent ने की बच्चे की पिटाई, थाने पहुंचे तो पुलिस ने भगाया, अब कलेक्ट्रेट पहुंचा मामला
उन्होंने लिखा- प्रदेश में अनेक वर्षों वाद आप जैसे कानून का पालन करने वाले साफ स्वच्छ छवि के महानिदेशक बने है. क्या प्रदेश सरकार ने लहार क्षेत्र के विधायक को इस प्रकार के प्रोटोकॉल का आदेश जारी किया है. यदि नहीं तो इस प्रकार बिना शासन के आदेश के विधायक की चापलूसी करने वाले थाना प्रभारी लहार और रावतपुरा के इस कृत्य की जांच कराकर कार्रवाई करने का कष्ट करेगें. मेरे पास उपरोक्त थाना प्रभारियों के द्वारा शासकीय वाहनों सहित विधायक के आगे-पीछे चलने की वीडियो है. जांच के समय उपलब्ध करा दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- पीएम श्री स्कूल के अश्लील-दबंग प्रिंसिपल को प्रभार से हटाने के निर्देश, जनसुनवाई में कलेक्टर ने लिया संज्ञान, ‘गंदी बात’ और मारपीट को लेकर फंसे हैं
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें