दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। Dindori: मां नर्मदा के प्रति लोगों की आस्था दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि नर्मदा प्रकटोत्सव पर आदिवासी जिला डिंडोरी समेत पूरे मध्यप्रदेश में लोग भक्ति भाव में डूबे दिखाई दिए। डिंडोरी नगर में आज 351 पौंड का केक काटा गया। वहीं, नागपुर से आई समिति ने जोगी टिकरिया घाट में विशाल भंडारा कराया, जिसे खाने के लिए लोग दूर-दूर से डिंडोरी पहुंचते हैं।

श्रद्धालु जुगल किशोर ने बताया कि उन्होंने 5 पौंड से मां नर्मदा प्रकटोत्सव मनाने की शुरुआत की थी जो बढ़कर इस वर्ष 351 पौंड हो चुकी है। डिंडोरी नगर में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है। विशालकाय केक से आमजनों को मां नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त रखने के संदेश दिए जाते हैं। वही केक बड़ी शुद्धता के साथ बनाया जाता है। जिसे प्रसाद रूप में पाने के लिए बच्चे से लेकर बड़ों की भीड़ उमड़ पड़ती है।

इसी तरह से विगत कई वर्षों से महाराष्ट्र नागपुर के संत श्री गजानन समिति सेवा समिति के द्वारा डिंडोरी जोगी टिकरिया घाट पर मां नर्मदा प्रकटोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस समिति की खासियत यह है लॉ सभी सदस्य एक पोषाक में अनुशासित कार्य करते हैं। इनमें महिला-पुरुष दोनों शामिल होते हैं। विधिवत मां नर्मदा की पूजा पाठ कर आमजन के लिए दिन भर भंडारे का आयोजन किया जाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H