Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) के लिए मतदान (Voting) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। राजधानी की 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इस बार के चुनाव में कुल 699 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है। दिल्ली में हाईप्रोफाइल सीटों पर सभी की नजरें टिकी हुई है। इन सीटों पर कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है। बड़े नेता अपने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है। मैं चाहता हूं कि हर कोई वोट करे और उसे वोट दे जो उनके हिसाब से उनकी उम्मीदों, आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा। मैं लोगों से कहूंगा कि विकास के लिए, अच्छी दिल्ली के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि एक मतदाता के तौर पर मैंने देखा कि मेरे क्षेत्र में कौन अच्छा विधायक रहा है, कौन काम कर पाएगा, मैंने एक नागरिक के तौर पर वोट दिया है। लोग उस महिला को याद कर रहे हैं जिसने दिल्ली का निर्माण किया।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली की हॉट सीटें जिस पर टिकी सभी की नजर, कई दिग्गजों की साख दांव पर, जानें कहा किसके बीच है मुकाबला

बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने वोटिंग से पहले की पूजा

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना वोट डालने से पहले यमुना घाट, आईटीओ में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि बार-बार अरविंद केजरीवाल यमुना मैया पर झूठ बोलते आए हैं और उन्होंने बहुत बड़ा आरोप हरियाणा पर लगाया। उन्हें ऐसी गंदी राजनीति से बचना चाहिए था। अगर वे चाहते, अगर उनकी नीयत साफ होती तो वे काम कर सकते थे। दिल्ली के लोगों ने भाजपा सरकार बनाने का मन बना लिया है।

प्रवेश वर्मा ने कही ये बात

भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम आज यमुना मैया के घाट पर आए हैं, हमने यहां पूजा की और आशीर्वाद मांगा कि दिल्ली में एक अच्छी सरकार बनें। हमारी बड़ी प्राथमिकता होगी यमुना मैया को साफ कर एक अच्छा घाट बनाना, मैं अरविंद केजरीवाल लिए यही कहना चाहता हूं कि 11 साल का उन्हें मौका मिला लेकिन दिल्ली की जनता आज समझ चुकी है कि सब झूठ और फरेब था और उनके साथ धोखा हुआ।

मनीष सिसोदिया ने कालकाजी मंदिर में की पूजा अर्चना

AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने अपना वोट डालने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के लाखों लोग आज अपने कल्याण, अपने विकास और दिल्ली के भले के लिए वोट करेंगे। मैंने प्रार्थना की है कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाए और हम हर तरह से दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए काम करें।

ये भी पढ़ें: Delhi Chunav: वोटिंग के बीच दिल्ली वालों से पीएम मोदी और अमित शाह ने की ये खास अपील, बोले- ‘याद रखना है…’

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने पत्नी संग किया मतदान

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा ने अपनी पत्नी संग मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबे वर्षों का संघर्ष आज खत्म होगा। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी और विकसित दिल्ली बनाने के लिए आज दिल्ली की जनता वोट करेगी। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में जिस तरह अरविंद केजरीवाल अपनी हार को निश्चित मानकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। कल रात हमने देखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी मार्लेना का सहयोगी 5 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया। आप समझ सकते हैं कि AAP का चरित्र क्या है।

कालकाजी से कांग्रेस कैंडिडेट ने डाला वोट

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस कैंडिडेट अलका लांबा ने भी अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दिल्ली के मतदाता हमसे (उम्मीदवार) अधिक उत्साहित हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे बदलाव और विकास जाते हैं। लोगों ने 10 सालों में दिल्ली को 20 साल पीछे जाते हुए देखा है। हमें समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए था लेकिन हम पीछे रह गए। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के जागरुक मतदाता घरों से बाहर निकलेंगे और मुद्दों पर मतदान करेंगे।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: अगर खो गया है वोटर आईडी कार्ड तो इन दस्तावेजों को दिखाकर कर सकते हैं मतदान

डिप्टी NSA और सेना प्रमुख जनरल ने भी किया मतदान

वहीं डिप्टी NSA पंकज कुमार सिंह ने भी मतदान किया है। उन्होंने कहा कि मतदाता होने की जिम्मेदारी निभाते हुए मैं और मेरा परिवार बहुत पहले ही आ गए थे, बहुत अच्छी व्यवस्था थी और मैं वोट देने वाला पहला व्यक्ति था। मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे निष्पक्ष होकर मतदान करें। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया है।

दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष ने की वोटिंग

दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने भी मतदान किया। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली के विकास और एक विकसित दिल्ली के लिए अपना मतदान किया है। मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि कृपया अपने घरों से बाहर निकलिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

लल्लूराम की अपील

लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) आप सभी मतदाताओं से निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील करता है। प्रलोभन रहित वोटिंग ही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है। भारत का नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि बिना किसी प्रलोभन के Voting करें। अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर निर्भय होकर वोट कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।