ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 फरवरी बुधवार को प्रात: 11 बजे राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में शासकीय स्कूलों के प्रतिभाशाली 7,900 बच्चों को नि:शुल्क स्कूटी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह एवं जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह भी उपस्थित रहेंगे।
READ MORE: 5 फरवरी महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
बता दें प्रदेश में संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को नि:शुल्क ई-स्कूटी प्रदान करने की योजना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्कूटी प्रदान की जाती है।
7 हजार 900 विद्यार्थियों को मिलेगी नि:शुल्क ई-स्कूटी
शिक्षा विभाग के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शासकीय विद्यालय के किसी भी संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले करीब 7 हजार 900 विद्यार्थियों को नि:शुल्क ई-स्कूटी वितरित की जायेगी।
मोहन कैबिनेट बैठक में पीएम आवास योजना 2.0 को मिली मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में मोहन यादव की अध्यक्षता में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मंजूरी मिल गई है।
मध्य प्रदेश में 10 लाख नए घर बनेंगे, वहीं 5000 किराए पर देगी सरकार। सरकार छात्रों और कामकाजी महिलाओं को ये घर किराए पर देगी। पीएम आवास योजना शहरी 2.0 पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की लागत हुई है।
इंदौर में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए प्रदेश स्तर से बनेगी योजना
इंदौर में ट्रैफिक जाम की वजह से लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। इंदौर आने वाले पर्यटक, जनप्रतिनिधि और विदेशी नागरिक भी यहां के खानपान, स्वच्छता की तारीफ के बीच ट्रैफिक जाम को कम करने की बात रख रहे हैं। पिछले कुछ साल में प्रशासन और सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं लेकिन सुधार के बजाय ट्रैफिक जाम बढ़ता ही नजर आया है। अब इसे सुधारने के लिए प्रदेश स्तर से योजना बनाई जाएगी।
सुभाष नगर में आज से हटेंगे मोती नगर बस्ती की 110 दुकानें
राजधानी भोपाल के सुभाष नगर में आज से मोती नगर बस्ती की 110 दुकानें हटाने का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए 600 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई के दौरान 500 पुलिस जवान 100 RPF जवान की तैनाती होगी। इस दौरान दुकानों से सटे घरों को पहले खाली कराया जाएगा। 4 फरवरी को अतिक्रमण हटाने की करवाई होनी थी। लेकिन विरोध के कारण इसे रोक दिया गया था।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की 5 फरवरी की व्यस्तताएं
- सीएम मोहन प्रातः 10 बजे नवदुनिया नन्ही खुशियां कार्यक्रम में फ्लैग ऑफ (निवास)
- प्रातः 10.20 बजे समत्व भवन मुख्यमंत्री बैनर कार्यक्रम – गणतंत्र दिवस परेड 2025 में सम्मिलित एनसीसी कैडेट का सम्मान
- प्रातः 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार – विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण
- दोपहर 2.10 बजे कूनो जिला श्योपुर में स्थानीय कार्यक्रम
- सायं 4.15 बजे भोपाल आगमन
- सायं 5 बजे तुलसी मानस प्रतिष्ठान की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक (समत्व भवन)
- सायं 6 बजे वाणिज्यिक कर विभाग की बैठक (समत्व भवन)
- सायं 6.45 बजे जेल विभाग की बैठक (समत्व भवन)
सहारा के निवेशकों को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी कटनी में देगी धरना
सहारा के निवेशकों को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश कटनी जिले में 5 फरवरी को संजय पाठक के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। सपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में भाजपा के विधायक संजय पाठक के खिलाफ समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन कर रही है। मनोज यादव ने कहा कि सहारा निवेशकों के साथ धोखधड़ी हुई है। सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाइन का पालन नहीं किया गया है। मात्र 90 करोड़ में एक हजार करोड़ की जमीन को खरीदा गया है। इसके लिए EOW टीम जांच कर रही है। इसमें सभी को नोटिस भी जा चुके हैं। मनोज यादव ने कहा कि जांच जल्दी पूरी हो सके, इसके लिए कलेक्टर महोदय को हम लोग मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक के द्वारा नियमों में हेराफेरी कर निवेशकों के साथ जो धोखाधड़ी की गई है, ये आम जनता के साथ धोखाधड़ी है। समाजवादी पार्टी आम जनता के साथ हमेशा खड़ी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें