अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। इसी बीच IG रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। पुलिस गश्त कर रही है,पर्याप्त बल मौके पर मौजूद है। अभी तक सभी जगह मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बल पहले से ही तैनात किए गए है। यदि कोई कानून के विरुद्ध काम करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर

2022 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अवधेश प्रसाद ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई। ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है। वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

READ MORE : Milkipur Upchunav Voting : मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच अखिलेश ने दिया बड़ा बयान, बोले- हक पाने के लिए आगे आइए, अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए

अखिलेश ने कही ये बात

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि निर्भीक मतदान ही लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाता है। अपने हक को पाने के लिए आगे आइए और एक-एक मत डालकर अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए। मतदान भी, सावधान भी!