दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।

उन्होंने  कहा कि भारत ने पिछले पांच साल में तीन बार सीमा पार हमले किए हैं। सिंह ने उरी आतंकी हमले के बाद 2016 में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और पुलवामा में आतंकी हमले के बाद ‘एयर स्ट्राइक’ के बारे में कहा लेकिन तीसरे हमले के बारे में कुछ नहीं कहा

सिंह ने भाजपा के शक्ति केंद्र पदाधिकारियों के सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं आप सब भाइयों और बहनों को बताना चाहूंगा कि पिछले पांच साल में हम तीन बार सीमा पार गए और हमारे लोगों ने सफलतापूर्वक हवाई हमले किए।’’ उन्होंने कहा, दो के बारे में मैं आपको बताउंगा लेकिन तीसरे के बारे में नहीं बताउंगा । सिंह ने कहा कि अब यह कमजोर भारत नहीं रह गया है। उन्होंने कहा, मतभेदों को दूर रखकर हमें एक साथ खड़े होना है। भारत ने एक बार फिर ऐसा कर दिखाया है।