कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज बुधवार (5 फरवरी) की सुबह 7.00 बजे से वोटिंग जारी है. दो घंटे बाद यानी सुबह 9.00 बजे तक वोटिंग प्रतिशत के पहले आंकडे़ सामने आ गए हैं. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर औसतन 8.10 फीसदी मतदान हुआ है. दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त किया था. इसपर बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

‘दिल्ली में बहाई गई भ्रष्टाचार की गंगोत्री’

पप्पू यादव ने मीडिया कर्मियो से बात करते हुए कहा कि, दिल्ली में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाई गई है. केजरीवाल हार मान चुके हैं, इसलिए केजरीवाल 30-40-50 सीट की बात करते रहते हैं. सांसद ने कहा कि, मुझे उम्मीद है कि शीला दीक्षित दिल्ली के हर चुनावी क्षेत्र में हैं.

क्षेत्रीय पार्टी दिखाती हैं आंख- पप्पू यादव

वहीं, राहुल गांधी के बिहार दौरे पर पप्पू यादव ने कहा कि, बिल्कुल राहुल गांधी दलित महा दलित पिछड़ा अति पिछड़ा की बात करते हैं. हम लगातार बिहार लोक सेवा आयोग की बात उठाते रहते हैं. बिहार में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने पर कहा कि, ये कांग्रेस को तय करना है. उन्होंने कहा कि, क्षेत्रीय पार्टी आज कल आंख दिखाती है और मेरा मानना है कि कांग्रेस को अपने सिद्धांत पर कायम रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi : 20 दिनों के अंदर आज दूसरी बार पटना में होंगे राहुल गांधी, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल