होम्बले फिल्म्स (Hombale Films) की अपकमिंग फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter 1) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के पहले भाग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की थी. अब ‘कांतारा : चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter 1) को लेकर लगातार नए अपडेट आ रहे हैं. साल 2022 में रिलीज हुई “कांटार” ने सबसे बड़ी स्लीपर हिट फिल्म का दर्जा हासिल किया, नए रिकॉर्ड बनाए और एक अलग बेंचमार्क स्थापित किया. वहीं अब, ‘कांतारा : चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter 1) उस विरासत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है. ऐसे में इस बार भी फिल्म निर्माता दर्शकों को एक असाधारण सिनेमाई अनुभव प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

फिल्म में दिखेगा एक बड़ा युद्ध

इसके पहले पोस्टर में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) का बिल्कुल नया लुक नजर आ रहा है. अब, निर्माता एक शक्तिशाली युद्ध दृश्य प्रस्तुत करने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने 500 से अधिक विशेषज्ञ सेनानियों को बुलाया है. ये एक्शन विशेषज्ञ एक साथ मिलकर ऐसा युद्ध दृश्य तैयार करेंगे, जो न केवल पहली बार देखा जाएगा बल्कि देखने में भी अद्भुत होगा.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

निर्माताओं ने कहा, ‘होम्बेले फिल्म्स ने ‘कांतारा : चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter 1) के लिए पूरा प्रयास किया है और इस बार 500 से अधिक पेशेवर लड़ाकों को एक साथ लाकर ऐसा युद्ध दृश्य तैयार किया जा रहा है, जो पहले कभी नहीं देखा गया. एक्शन कोरियोग्राफी विशेषज्ञ इसे बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और यह सिनेमाई अनुभव कुछ अलग होने वाला है, ऐसा पहले कभी नहीं किया गया.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

कदंब काल की है कहानी

बता दें कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter 1) कर्नाटक के कदंब काल पर आधारित है, जो भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण काल ​​पर प्रकाश डालेगा. कदम्ब शासक उस समय के प्रभावशाली शासक थे, जिन्होंने इस क्षेत्र की वास्तुकला और संस्कृति को आकार दिया और उन्हें भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग माना जाता है. इसके अलावा ‘कांतारा: चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter 1) बड़े पैमाने पर बनी फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन एक बार फिर मुख्य हीरो ऋषभ शेट्टी कर रहे हैं.