Tejashwi Yadav meets Governor: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज बुधवार (5 फरवरी) की सुबह अचानक राजभवन पहुंचे. यहां उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है. राज्यपाल से तेजस्वी की इस मुलाकात ने बिहार में सियासी हलचल तेज कर दी है.

बता दें कि तेजस्वी यादव राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपने गए थे, जिसमें राज्य के मुद्दों पर चर्चा की गई थी. तेजस्वी यादव ने कहा कि, राज्यपाल से मिलकर हमने शिकायत की है. उन्होंने कहा कि, बिहार में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो गया है. पुलिस प्रशासन जनता की रक्षा में लगना चाहिए, लेकिन वे रक्षक नहीं भक्षक बने हुए हैं.

‘एक धम के लोगों को किया जा रहा टारगेट’

तेजस्वी यादव ने मधुबनी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, बिहार में एक धर्म के लोग को टारगेट किया जा रहा है. पहले कुछ नेता ऐसे थे, लेकिन अब पुलिस में भी ऐसे लोग हैं. पुलिस रक्षक की बजाए भक्षक बन गई है.

मधुबनी में मौलाना से हुई मारपीट की जानकारी नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल को दी. तेजस्वी ने कहा कि, ट्रेनी डीएसपी पर कार्रवाई होनी चाहिए. एक उदाहरण सेट होना चाहिए कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है, चाहे वो आम आदमी हो या पुलिस. पीड़ित को न सिर्फ मारा गया, बल्कि 25 हजार रुपए लेने के बाद उसे छोड़ा गया.

बिहार सुरक्षित हाथों में नहीं- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि, बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और ऐसा कोई दिन नहीं है, जब यहां पर गोलियां न चलें. साथ ही उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार अचेतावस्था में हैं, हम सबको बिहार की चिंता हो रही है और बिहार सुरक्षित हाथों में नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौन हैं. जनता के बीच विश्वास खो रहे हैं. अपराधियों के बचाव में बिहार से लेकर केंद्र के मंत्री तक बचाव में आते हैं. आज NK सीएम नहीं हैं, बल्कि DK सुपर सीएम हैं.

‘जिसने काम किया जनता उन्हें वोट करें’

इस दौरान तेजस्वी यादव ने दिल्ली चुनाव पर भी खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, जिसने काम किया है जनता उन्हें वोट करें और जिन्होंने केवल झगड़ा-झंझट और नफरत फैलाया है, उनको सबक जरूर सिखाएं.

वहीं, नीतीश कुमार द्वारा बांटे गए नियुक्त पत्र पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, 17 माह हम साथ रहे जाहिर है, कुछ तो असर होगा ही. हम लोगों के समय में ही पद का सृजन हुआ था. कैबिनेट से मंजूरी मिली थी. हमें कोई क्रेडिट नहीं लेनी है, सारा क्रेडिट वही लोग लें, हम बस इतना चाहते हैं कि युवाओं को रोजगार मिले. बिहार तरक्की करें ये जरूरी है.

ये भी पढ़ें- ‘केजरीवाल ने मानी हार’, पप्पू यादव का दिल्ली चुनाव पर बड़ा बयान, बिहार में कांग्रेस के अकेले लड़ने पर कही ये बात…