Shatrughan Sinha On UCC: अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले दिग्गज अभिनेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने यूसीसी (समान नागरिक संहिता) और नॉनवेज पर बड़ा बयान देकर ममता दीदी के राजनीति खेमे में तहला मचा दी है। उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने का स्वागत करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने इसे देश की जरूरत बताया है। वहीं ‘बिहारी बाबू’ ने मांसाहारी भोजन (नॉनवेज) को पूरे देश में बैन करने की मांग पीएम नरेंद्र मोदी से कर डाली है।

कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, गैर जमानती वारंट की मांग को लेकर फिर कोर्ट पहुंचे जावेद अख्तर, जानें पूरा मामला

बता दें कि उत्तराखंड एक ऐतिहासिक कदम के तहत यूसीसी लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। यह 27 जनवरी से प्रभावी हो गया है। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता अधिनियम, 2024, विवाह, तलाक, उत्तराधिकार और विरासत से संबंधित कानूनों सहित विभिन्न व्यक्तिगत कानूनों को सुव्यवस्थित करेगा।

Waqf: ‘हम एक इंच भी वक्फ संपत्ति नहीं छोड़ेंगे…’, असदुद्दीन ओवैसी ने संसद भवन में मोदी सरकार को दी चेतावनी, VIDEO हुआ वायरल

‘बिहारी बाबू’ शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को न्य़ूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मांसाहारी भोजन और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर बड़ा बयान दे दिया। साथ ही उन्होंने बीजेपी शासित राज्य उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करने का समर्थन किया। न्होंने उत्तराखंड में यूसीसी के सफल क्रियान्वयन की तारीफ की। हालांकि हालांकि साथ में उन्होंने यह भी कहा कि भारत में क्षेत्रीय मतभेदों की वजह से इस तरह के नियम को लागू करना बेहद चुनौतीपूर्ण है। इसके लिए उन्होंने राजनीति से अलग हटकर सर्वदलीय चर्चा की वकालत की।

VIDEO: AAP विधायक दिनेश मोहनिया ने महिला को दिया ‘फ्लाईंग किस’, FIR दर्ज, इधर अमानतुल्लाह खान पर भी मुकदमा दर्ज

बीफ ही क्यों सभी मांसाहारी भोजन पर लगे प्रतिबंध

वहीं बीफ बैन करने के सवाल पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीफ ही क्यों मैं तो कहता हूं, सामान्य रूप से मांसाहारी भोजन पर भी देश में प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। हमारे देश में कई जगह पर बीफ पर बैन है, लेकिन कई इलाकों में यह अभी भी खुलेआम बिकता है। नॉर्थईस्ट में लोग इसे खुलेआम खा सकते हैं, लेकिन नॉर्थ इंडिया में नहीं।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m