जयपुर। कुंभ स्नान कर लौट रहे यात्रियों से भरी बस आज अलसुबह महवा में नेशनल हाईवे-21 पर पीपलखेड़ा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं 16 लोग घायल हो गए.
भैंस को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
दौसा जिले के बालाहेड़ी थाना क्षेत्र के ASI भगवान सिंह ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 4:15 बजे के करीब हुई है. हनुमानगढ़ जिले के रावतसर क्षेत्र से श्रद्धालु कुंभ स्नान कर लौट रहे थे. पीपलखेड़ा गांव के समीप रास्ते में एक भैंस को बचाने के प्रयास में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
दो महिलाओं की मौत
हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, वहीं 7 घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है. अन्य घायलों का महवा अस्पताल में इलाज जारी है.