अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मरीज को जिला अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस को तेज रफ्तार डंपर ने कट मारा, जिससे एंबुलेंस अनियंत्रित होकर लगभग 12 फिट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई।
मामला गैरतगंज के देवनगर (देहगांव) के पास का हैं, जहां मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को तेज रफ्तार डंपर ने कट मार दिया। इस कारण एंबुलेंस अनियंत्रित होकर लगभग 12 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एंबुलेंस में सवार मरीज प्रीतम रैकवार और उनकी पत्नी गेंदा रानी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एंबुलेंस चालक, हेल्पर और एक सहायक डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना देर रात करीब 3:00 बजे के पास हुई। बताया जा रहा है कि बेगमगंज सिविल अस्पताल से रेफर किए गए मरीज प्रीतम रैकवार को रायसेन जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को कट मार दिया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई और खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें