Milkipur By Election Voting, अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की चर्चित मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Assembly) पर उपचुनाव (उपचुनाव) के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. 11.30 बजे तक 30 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही है. जिसमें महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी बड़ी संख्या में देखी जा रही है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए IG और कमिश्नर बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं.

इधर मतदान के बीच सपा ने मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ियों का आरोप लगाया है. सपा ने चुनाव आयोग को 20 से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई हैं. मतदाताओं का जोश देखकर चुनाव परिणामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुबह ही मतदाताओं को सतर्क रहने की बात कही थी.

इसे भी पढ़ें : Milkipur By Election Voting : शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा मतदान, संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बल तैनात, IG प्रवीण कुमार ने दी जानकारी

2024 में खाली हुई मिल्कीपुर सीट

2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई. ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.