Kishanganj Accident: बिहार के किशनगंज में आज बुधवार की सुबह-सुबह बड़ा हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे एक ही बाइक पर तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना एनएच-27 पर वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के पास की है.
डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से टक्कर
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक पहले एनएच पर डिवाइडर से टकराई और इसके बाद ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. ट्रक अपने लेन में ही जा रहा था. इसी दौरान पीछे से अनियंत्रित होने के बाद बाइक ट्रक से टकरा गई. माना जा रहा है कि एनएच है तो बाइक चालक तेज रफ्तार में होगा और उसने नियंत्रण खो दिया जिसके चलते यह हादसा हो गया. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार 20 से 25 मीटर दूर जा गिरे.
सुबह के तीन बजे के आसपास की घटना
स्थानीय एक दुकानदारों ने बताया कि, हादसा सुबह के करीब तीन बजे की है. सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही बाइक पूर्णिया की तरफ जा रही थी. ट्रक में पीछे से टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग जुट गए. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सबको मृत घोषित कर दिया.
दो की हुई पहचान, एक की शिनाख्त नहीं
मृतकों में एक युवक की पहचान आदित्य नारायण और दूसरे की पहचान सुजल के रूप में हुई है. ये कटिहार जिले के बलरामपुर के रहने वाले थे. एक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आदित्य नारायण की मां सुनीता देवी ने बताया कि, उनका बेटा इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आया था. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने कहा कि, शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- संबंध नहीं बनाने पर गंदी वीडियो वायरल करने की देता था धमकी, प्रेमी के प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें