RVNL Share Price Update: रेलवे क्षेत्र की सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली. बुधवार को शुरुआती कारोबार में इसके शेयरों में 4% तक का उछाल आया, हालांकि फिलहाल यह +7.05 (1.76%) की बढ़त के साथ 407.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
कंपनी को मिला 404 करोड़ रुपये का ऑर्डर (RVNL Share Price Update)
दरअसल, RVNL को ईस्ट कोस्ट रेलवे से 404 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसके बाद निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि यह ऑर्डर कोरापुट-सिंगापुर रोड डबलिंग प्रोजेक्ट के तहत मिला है.
इस परियोजना में
- 22 बड़े पुल,
- 5 रोड-ओवर ब्रिज (ROB) समेत 27 बड़े पुलों का निर्माण,
- टिकिरी और भालुमास्का स्टेशनों के बीच पहुंच मार्गों के लिए मिट्टी की खुदाई, सुरक्षा कार्य और अन्य कार्य शामिल हैं.
ऑर्डर मिलने के बाद शेयर में 4% की तेजी (RVNL Share Price Update)
RVNL के शेयर बुधवार को 411.60 रुपये पर खुले, जबकि दिन का सबसे ऊंचा स्तर 416.30 रुपये तक पहुंच गया.
कंपनी को यह परियोजना अगले 30 महीनों के भीतर पूरी करनी होगी. इससे पहले जनवरी में RVNL को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से 3,622 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला था, जो मिडिल-माइल नेटवर्क विकास से संबंधित था.
RVNL के लिए विश्लेषकों की राय और लक्ष्य मूल्य
ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, RVNL का औसत लक्ष्य मूल्य 357 रुपये है, जो मौजूदा बाजार मूल्य की तुलना में 11% की गिरावट को दर्शाता है. इस स्टॉक को दो विश्लेषकों ने “सेल” रेटिंग दी है.
एक साल में 44% का शानदार रिटर्न (RVNL Share Price Update)
- 1 महीने में मामूली गिरावट,
- 6 महीने में 26% की गिरावट,
- 1 साल में 44% का शानदार रिटर्न,
- पिछले 5 साल में निवेशकों को 1,520% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है.
RVNL के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है और यह रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में एक महत्वपूर्ण कंपनी के रूप में उभर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें