38th National Games. उत्तराखण्ड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन आगामी 14 फरवरी को हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में होना है. समापन समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मंगलवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर समापन समारोह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि 14 फरवरी को समापन समारोह अपराह्न 4 से 5 बजे के मध्य किया जाएगा. उन्होंने समापन समारोह से पहले सफाई व्यवस्था, मंच, ट्रैफिक प्लान, आमंत्रण कार्ड वितरण, जलपान, शौचालय और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था आदि बेहतर करने के निर्देश दिए. उन्होेंने कहा कि सभी अधिकारियों को टीम वर्क से कार्य करना होगा.
मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी तैयारियां और व्यवस्थाओं को समय में पूरा करते हुए समापन समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैम्प कार्यालय हल्द्वानी से आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत और जिलाधिकारी वंदना ने बैठक में प्रतिभाग किया.
इसे भी पढ़ें : 38th National Games: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर ने की भोजन की तारीफ, बोले- उत्तराखंड में देखने को मिल रही खाने की गुणवत्ता और शुद्धता
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुक्त श्री दीपक रावत ने हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन और समापन समारोह के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि कुमाऊं मण्डल में राष्ट्रीय खेल सुचारू रूप से सम्पन्न हो रहे हैं. हल्द्वानी स्टेडियम में सभी व्यवस्थायें सुचारू कर दी गई हैं. स्टेडियम में दर्शकों के लिए 194 टॉयलेट बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त मोबाइल टॉयलेट भी स्थापित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी के समापन समारोह के लिए मण्डल के महानुभावों, माननीय जनप्रतिनिधियों आदि को आमंत्रित किए जाने के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है.
शटल सेवा की होगी शुरुआत
जिलाधिकारी ने बताया कि समापन अवसर पर लोगों के लिए स्टेडियम तक आने जाने के लिए शटल सेवा प्रारम्भ की जाएगी, जिससे जाम से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए नोडल अधिकारी की तैनाती भी कर दी गई है. नियमित सफाई के लिए नगर निगम और जिला पंचायत के माध्यम से अतिरिक्त पर्यावरण मित्र तैनात किए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें