Bihar News: सीएम नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के चौथे चरण के तहत आज बुधवार (5 फरवरी) को मुंगेर के तारापुर अनुमंडल पहुंचे. यहां पर सीएम ने रणगांव में धोवाई पंचायत का भ्रमण किया. उसके बाद उन्होंने एचडब्लूयूसी और जीविका के पुस्तकालय, म०वि० रणगांव का निरीक्षण किया और बंशीपुर स्थित रिंग रोड का उद्घाटन किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने रणगांव स्थित मैदान मे विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया. इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,ब्रजेश सिंह मुख्य सचिव,डीजीपी और तारापुर एमपी अरुण भारती, तारापुर विधायक राजीव सिंह मौजूद थे.
440 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
सीएम नीतीश ने इस दौरान मुंगेर में 440 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके लिए यहां 162 योजनाओं से संबंधित शिलापट्ट लगाए गए थे. साथ ही उन्होंने 100 बेड वाला नया सदर अस्पताल भवन का उद्घाटन भी किया.
राजा-रानी तालाब का भी होगा उद्घाटन
वहीं, नगर निगम द्वारा किला परिसर स्थित राजा-रानी तालाब को उद्घाटन के लिए तैयार कर लिया है. इसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री करेंगे. इस तालाब का सौंदर्यीकरण 6 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से किया गया है. तालाब के किनारे रंगीन बोट और रंग-बिरंगी लाइटों से सजावट की गई है, जिससे यह बेहद आकर्षक दिखाई दे रहा है. इसके अलावा तालाब में फव्वारा और थ्रीडी पेंटिंग भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है.
ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट से सीधे शकील अहमद खान के घर पहुंचे राहुल गांधी, विधायक के बेटे ने की थी आत्महत्या
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें