Kidnapping: महाराष्ट्र (Maharashtra) के छत्रपति सांभाजीनगर (Chhatrapati Sambhaji Nagar) में किडनैपिंग का हाई प्रोफाइल केस सामने आया है. यहां शहर के जाने माने बिल्डर के 7 साल के बेटे को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया है. घटना के कुछ देर बाद अपहरणकर्ताओं ने बिल्डर को फिरौती के लिए कॉल कर 2 करोड़ की मांग की. वारदात के बाद पुलिस (Police) इस हाई प्रोफाइल केस को सुलझाने और बच्चे को सुरक्षित ढूंढने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन कर जांच में जुट गई है.
छत्रपति संभाजीनगर के मशहूर बिल्डर सुनील तुपे के बेटे का अपहरण हो गया है. अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को अगवा कर 2 करोड़ की फिरौती की मांग की है. बच्चा घर के बाहर साइकिल चला रहा था तभी कार सवार लोगों उसे उठा ले गए.
मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की रात 9 बजे की है. यहां छत्रपति संभाजीनगर के N4 में रहने वाले फेमस बिल्डर सुनील तुपे का 7 साल का बेटा घर के पास साइकिल चला रहा था. इसी दौरान एक स्विफ्ट कार आई और उसमें से तीन से चार लोग निकले और बच्चे को कार में बैठाकर भाग गए.
दोस्ती की अनोखी मिसाल: जीते जी निभाई दोस्ती, मौत में भी दिया साथ, मामला जानकर आपकी भी आंखें भर आएगी
घटना के कुछ देर बाद बिल्डर सुनील तुपे के पास एक कॉल आया और दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. ये सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने घर के पास लगे सीसीटीवी चेक किए तो उसमें दिखा कि कार बच्चे के पास पहुंची थी. बिल्डर सुनील तुपे ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई है. फिरौती के लिए किए गए कॉल की पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि कॉल जिले के सिल्लोड तहसील से आया था. पुलिस मोबाइल नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है लेकिन फोन फिलहाल बंद आ रहा है.
नामी बिल्डर के बेटे की किडनैपिंग के मामले को लेकर छत्रपति संभाजी नगर के पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार ने अधिकारियों की स्पेशल टीम का गठन किया है, जिससे बच्चे को जल्द से जल्द सही सलामत ढूंढ निकाला जा सके. पुलिस की स्पेशल टीम हाई प्रोफाइल केस की जांच में जुट गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक