Champions Trophy 2025: 19 फरवरी 2025 से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट में 8 टीमें अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी का 59 मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड रहा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. भारत समेत कुल 8 टीमें जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. इस टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ी नजर आएंगे. भारत के पैस अटैक की जिम्मेदारी जहां जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी, वहीं पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी मुख्य गेंदबाज माने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट से पहले आइए जानते हैं कि 59 मैचों के बाद इन दोनों स्टार खिलाड़ियों का वनडे में कैसा रिकॉर्ड रहा है.
जसप्रीत बुमराह ने जहां अभी वनडे में 89 मैच खेले हैं तो वहीं शाहीन अफरीदी ने 59 वनडे मैच अपने करियर में खेले हैं. हम आपको जसप्रीत और शाहीन का 59-59 वनडे मैच के बाद का रिकॉर्ड लेकर आए हैं, शाहीन अफरीदी ने 59 मैचों में 119 विकेट लेकर बुमराह के मुकाबले अधिक विकेट चटकाए हैं. हालांकि इकॉनमी रेट बुमराह का बढ़िया है. नीचे जानिए इतने मैचों के बाद कौन-किस पर भारी था?
सबसे ज्यादा विकेट किसके?
जसप्रीत बुमराह- 59 मैचों में 22.36 के औसत से 103 विकेट, वहीं शाहीन अफरीदी 59 मैचों में 23.14 के औसत से 119 विकेट ले चुके हैं. इस मामले में पाकिस्तान पेसर आगे है.
5 विकेट हॉल
बुमराह ने 59 मैचों में एक बार पारी में 5 विकेट हॉल किया था, जबकि अफरीदी ने 3 बार ये कमाल किया है. इस मामले में अफरीदी आगे हैं.
पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (Champions Trophy 2025)
जसप्रीत का 59 वनडे मैचों की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट था, जबकि शाहीन का 35 रन देकर 6 विकेट बेस्ट परफॉर्मेंस है.इस मामले में अफरीदी ने बाजी मारी है.
इकॉनमी रेट किसका बेहतर?
जसप्रीत का 59 मैचों के बाद इकॉनमी 4.53 का था, जबकि शाहीन का इकॉनमी 5.5 का है. इस मामले में बुमराह उनसे बेस्ट हैं.
Champions Trophy 2025 में किसका चलेगा जादू?
इन आंकड़ों को देखते हुए यह साफ है कि दोनों गेंदबाज अपनी-अपनी टीम के चैंपिसंय ट्रॉफी में मैच विनर साबित हो सकते हैं. बुमराह की सटीकता और शाहीन की आक्रामकता चैंपियंस ट्रॉफी को रोमांचक बनाने वाली है. अब देखना होगा कि इन दोनों में से कौन मैदान पर बाजी मारता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें