सीतापुर. यौन शोषण मामले में आरोपी सीतापुर सांसद राकेश राठौर के खिलाफ रेप के मामले में MP-MLA कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट से उम्मीद की जा रही है कि दोपहर 2 बजे के बाद फैसला सुनाया जाएगा.
बता दें कि मामला सामने आने के बाद से फरार चल रहे कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बीते 30 जनवरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद राकेश को कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान वे आरोप लगने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए थे. उन्होंने कहा था कि भू-माफियाओं ने मुझे फंसाया है. इससे कुछ दिन पहले सांसद ने अमिताभ ठाकुर से साथ प्रेस वार्ता की थी. जिसमें उन्होंने दो भू-माफिया समेत तीन अधिकारियों का नाम उजागर किया था.
इसे भी पढ़ें : ‘भू-माफियाओं ने मुझे फंसाया…’ मीडिया के सामने आए यौन शोषण मामले के आरोपी सांसद राकेश राठौर, कोर्ट में किया गया पेश
घर से किया था गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने सांसद को उनके आवास से गिरफ्तार किया था. उन पर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. राकेश राठौर अपने आवास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा थे. इस दौरान पुलिस वहां पहुंची और कांग्रेस सांसद को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने सांसद राकेश राठौर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें