शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की। SBI क्रेडिट कार्ड अपडेट कराने के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर संचालित करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को क्राइम ब्रांच भोपाल की सायबर टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया।

खबर का असर: स्कूल से नदारद रहने वाले लापरवाह शिक्षक को डीपीसी ने थमाया नोटिस, मनमर्जी छुट्टी मार ले रहा था वेतन 

जानकारी के अनुसार, यह गिरोह नई दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था। आरोपी अब तक देशभर के अलग-अलग राज्यों के लोगों को टारगेट कर चुके हैं। कॉलिंग करने वालों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है, जो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं और लोगों को आसानी से झांसे में ले लेते हैं।

भोपाल साइबर टीम को जब इस गिरोह की जानकारी मिली तो जांच के आधार पर पुलिस ने दिल्ली में दबिश दी गई। छापेमारी के दौरान कॉलिंग का काम करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 9 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जो ठगी में इस्तेमाल किए जाते थे

HDFC बैंक पर धोखाधड़ी का आरोप, इंदौर जिला कोर्ट ने बैंक के एमडी समेत चार लोगों पर दर्ज किया मामला 

क्राइम ब्रांच ने बताया कि, आरोपी SBI क्रेडिट कार्ड के अधिकृत अधिकारी और कमर्चारी बनकर कॉल करते थे। जिसके बाद कार्ड अपग्रेड कर लिमिट बढाने का झांसा देकर ओटीपी प्राप्त कर सायबर ठगी करते थे। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H