सत्या राजपूत, रायपुर. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन ऑडिटोरियम में भ्रष्टाचार को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम ने खबर प्रकाशित की थी. अब इस खबर का असर हुआ है और मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है. यह कमेटी 15 दिन में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. राज्य परियोजना संचालक ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
6 सदस्यीय समिति का हुआ गठन
केटीयू के निर्माणधीन ऑडिटोरियम मामले में मौका निरीक्षण के बाद जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है. इसमें कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलसचिव को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा रूसा के वित्त राज्य परियोजना के संयुक्त संचालक, प्रशासनिक राज्य परियोजना के संयुक्त संचालक, प्रशासनिक राज्य परियोजना के सहायक संचालक, छत्तीसगढ़ शासन की ओर से उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक और कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.
बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यलय के निर्माणाधीन आडिटोरियम में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. विश्वविद्यलय प्रबंधन को ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 657 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी. अबतक बजट में से 624.50 रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है. लेकिन निर्माणाधीन आडिटोरियम ज़मींदोज हालात में पहुंच गया है.
दरअसल, 24 जनवरी को लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने पत्रकारिता विश्वविद्यालय के निर्माणधीन बिल्डिंग को लेकर मामला उजागर किया गया. ग्राउंड रिपोर्ट में पाया गया था कि ऑडिटोरियम तकरीबन 7 करोड़ की लागत से 2018 से बनकर तैयार है. लेकिन विश्वविद्यलय प्रबंधन इसे अभी भी निर्माणधीन बता रहा है. यहां 7 साल बाद एक भी कार्यक्रम नहीं हुआ. प्रबंधन का कहना है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा इंटरनल काम बाकी होने की वजह से हैंडओवर नहीं लिया गया.
रूसा संचालक और अधिकारियों ने किया था निरीक्षण
लल्लूराम डॉट कॉम में खबर प्रकाशित होने के बाद 28 जनवरी को रूसा संचालक और उच्च शिक्षा के अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. मामले में जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें