Bihar News: औरंगाबाद शहर से सटे देव प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिजौली से शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने 5वीं क्लास की छात्र के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह प्रिंसिपल को स्कूल गेट पर पकड़ लिया और उससे पूछताछ की. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रिंसिपल की बुरी तरह पिटाई कर दी और उसे एक कमरे में बंद कर दिया.

अकेले में बुलाकर करता था छेड़छाड़ 

दरअसल मामला यह है कि पास के गांव की एक छात्रा स्कूल में पढ़ने जाती थी. प्रिंसिपल छात्रा को अकेले में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करता था. ग्रामीणों के मुताबिक प्रिंसिपल करीब एक सप्ताह से छात्रा के साथ ऐसा कर रहा था. मंगलवार को प्रिंसिपल की गलत हरकतों से तंग आकर छात्रा ने घर जाकर अपने परिजनों से उसकी शिकायत की. छात्रा के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है.

ग्रामीणों ने प्रिंसिपल की कर दी पिटाई 

ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को प्रिंसिपल ने छात्रा के निजी अंगों को छूना शुरू कर दिया और उसे गलत नीयत से देखते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. इसके बाद किसी तरह छात्रा वहां से भागी और घर जाकर परिजनों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद छात्रा के गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे और इसकी शिकायत बिजौली के ग्रामीणों से की. बुधवार की सुबह जब प्रिंसिपल स्कूल आया, तो ग्रामीणों ने घटना के बारे में पूछताछ की. छात्रा ने प्रिंसिपल के सामने ही घटना की सारी जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रिंसिपल की बुरी तरह पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर प्रिंसिपल को एक कमरे में बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: आपराधिक घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे 3 गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस बरामद