भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शासकीय स्कूलों के 7 हजार 900 प्रतिभाशाली छात्रों को ई-स्कूटी की सौगात दी। सीएम से तोहफे के रूप में स्कूटी पाकर 12वीं टॉपर्स के चेहरे खिल उठे। ‘मुख्यमंत्री स्कूटी योजना’ के तहत 10 मेधावी विद्यार्थियों को चाबी सौंपकर सीएम ने खुद स्कूटी चलाकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश के 21 हजार छात्रों को स्कूटी दी जाएगी। 

सीएम ने विद्यार्थियों को दी बधाई

दरअसल, आज बुधवार सुबह 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में शासकीय स्कूलों के प्रतिभाशाली बच्चों को निशुल्क स्कूटी प्रदान की गई। सीएम ने सभी को बधाई दी और कहा, “हमें भारत को एक महान राष्ट्र बनाना है और हमारे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी इस दिशा में योगदान देने पर विचार करना चाहिए। हमें केवल अपने व्यक्तिगत विकास तक सीमित नहीं रहना, बल्कि देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभानी है।”

21 हजार विद्यार्थियों को दी जाएगी स्कूटी

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम के बाद कहा, “हमारी सरकार, सभी हितग्राहियों को जनहितकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए संकल्पित है। मेधावी विद्यार्थियों को आज स्कूटी प्रदान की गई हैं, प्रदेश भर में लगभग 21 हजार मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जाएंगी। सरकार विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है।” 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H