कुंदन कुमार/पटना: बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के आवास पर राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन पहुंची. मालूम हो की पिछले दिनों शकील अहमद खान के बेटे अयान खान ने खुदकुशी की थी. सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि हम सबके लिए सबक हैं. जाने वाला चला गया. इस उम्र का बच्चा जाता है, तो पेरेंट्स पर क्या असर पड़ता है. सबके लिए शॉकिंग की बात हैं. 

‘आप लोगों के संवेदना से खेल रहें हैं’

सांसद रंजीत रंजन ने दिल्ली चुनाव पर कहा कि हमलोगों का उम्मीद है. कांग्रेस बहुत अच्छा परफॉर्मेंस करेगी. पीएम नरेंद्र मोदी महाकुंभ में स्नान करने गए है, इसपर सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री अगर सदन के भीतर यह कहते कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन कितनी मौत हुई है और भगदड़ में कितने लोगों की जाने गई है. इसको क्यों छिपाया गया. मैंने सदन में भी बोला. आप लोगों के संवेदना से खेल रहें हैं. आज भी लोग अपने परिजन को खोज रहे हैं. सुनने में आया लगभग हजार लोगों से अधिक की जाने गई. संवेदनशील पीएम होते तो बताते कितनी मौत हुईं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रिंसिपल की गलत हरकत पर भड़के ग्रामीण, फिर…