Bihar News: मोकामा से बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत अर्जी पर आज यानी बुधवार को एमपी-एमएलए की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में सुनवाई होगी. दरअसल, पूर्व विधायक अनंत सिंह के वकील ने पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा-जलालपुर गांव में हुई गोलीबारी के मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह की ओर से जमानत अर्जी दायर की थी.
30 जनवरी को हुई थी सुनवाई
बीते 30 जनवरी को भी अनंत सिंह की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई थी, लेकिन राहत नहीं मिली. जमानत याचिका पर सुनवाई करते समय कोर्ट ने पुलिस से केस की डायरी की मांग की. लेकिन पुलिस ने उस दिन केस डायरी कोर्ट में पेश नहीं की. उसके बाद कोर्ट ने कहा कि बिना केस डायरी देखे जमानत नहीं दी जा सकती है. इसके साथ मामले की सुनवाई को आज के दिन के लिए तय किया गया था.
अनंत सिंह ने किया था सरेंडर
बता दें कि अनंत सिंह पर फायरिंग मामले के बाद उनके खिलाफ दर्ज शिकायत के बाद 24 जनवरी को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था. मोकामा के नौरंगा गांव में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच कई राउंड फायरिंग हुई थी. इस मामले में कुल 4 केस दर्ज हुए हैं. जिसमें एक मामला पुलिस ने दर्ज किया था. इसके बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह ने खुद ही सरेंडर कर दिया और कहा था कि जब केस हुआ है, तो उन्होंने सरेंडर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन पहुंची पटना, पीएम मोदी को लेकर कह दी यह बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें