देहरादून. बजट सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 18 से 24 फरवरी के बीच बजट सत्र आयोजित किया जाएगा. वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि बजट में महत्वपूर्ण सुझावों को शामिल किया गया है.

वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जनहित की भावनाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करने की दिशा में बजट लाया जाएगा. व्यापारी, किसान, लघु उद्योग, शिक्षा आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए हैं. प्रदेश भर से लगभग 200 से अधिक हित धारकों से सुझाव लिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड जाएंगे सीएम योगी, भतीजी की शादी में होंगे शामिल, यमकेश्वर महादेव मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन

बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा या देहरादून में, इस बारे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है. बताया गया कि इस बार का बजट सत्र गैरसैंण में नहीं, बल्कि देहरादून में ही आयोजित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- CM धामी का नैनीताल दौरा आज, राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण