Bihar News: बिहार के जमुई में झाझा प्रखंड स्थित नागी डैम पक्षी अभयारण्य में तैनात फॉरेस्टर अनीश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद से उनके कार्यशैली को लेकर सवाल उठने लगा है. वायरल वीडियो में अनीश कुमार वर्दी में दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उनके एक हाथ में शराब का गिलास नजर आ रहा है, जबकि दूसरे हाथ से सिगरेट की कश लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
घूस लेने का वीडियो वायरल
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में फॉरेस्टर अनीश कुमार को पत्थर से भरे ट्रैक्टर को छोड़ने के बदले कथित तौर पर 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए देखा गया है. वायरल ऑडियो क्लिप में फॉरेस्टर अनीश कुमार अपने सहकर्मियों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते और धमकी देते सुनाई दे रहे हैं.
जांच के लिए टीम का गठन
एक साथ दो वीडियो, फोटो और एक ऑडियो वायरल होने से जिले में फॉरेस्ट की खूब चर्चा हो रही है. जानकारी के अनुसार फोरेस्टर अनीश कुमार इलाके में दबंगई के लिए भी जाने जाते हैं. लोगों के बीच अपनी वर्दी की खूब रौब दिखाते हैं. वायरल वीडियो के मामले में कार्रवाई के लिए जिला वन पदाधिकारी तेजस जायसवाल ने मामले की जांच के लिए एक जांच टीम गठित की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें