एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Sky Force) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) लगातार चर्चा में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) की तमाम रील्स वायरल हो रही हैं. इस बीच एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. कॉमेडियन प्राणित मोर (Pranit More) की टीम ने एक शॉकिंग खुलासा किया है.

प्राणित मोर (Pranit More) की टीम ने अपनी एक पोस्ट में दावा किया कि वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) के फैंस बताकर कुछ दंगाइयों ने कॉमेडियन के साथ मारपीट किया है. मामला महाराष्ट्र के सोलापुर का है. कॉमेडियन प्राणित मोर (Pranit More) ने 2 फरवरी को यहां के 24K Kraft Brewzz में स्टैंडअप परफॉरमेंस की थी. इसके बाद प्राणित शो में आए फैंस से मिले. कॉमेडियन से मिलने के लिए 11-12 लोग उनके पास गए. लेकिन फोटो लेने के बजाए उन्होंने प्राणित पर लात-घूसे मारने शुरू कर दिया. मारपीट करने वाले एक शख्स की पहचान प्राणित मोर की टीम ने तनवीर शेख के नाम से की है. शख्स का कहना था- ‘अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर जोक मारकर दिखा.’

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

इसके अलावा प्राणित मोर (Pranit More) की टीम का कहना ये भी है कि 24K Kraft Brewzz पर किसी तरह की सिक्योरिटी नहीं थी. मारपीट का पूरा मामला वेन्यू के सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है, जो अब सबूत बन चुका है. लेकिन वेन्यू के लोग उन्हें सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार कर रहे हैं. जिसके बाद टीम ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा. इस मामले को लेकर प्राणित मोर (Pranit More) ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

वीर पहाड़िया ने मांगी माफी

वहीं, अब इस पूरे मामले पर एक्टर वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) का भी रिएक्शन सामने आया है. वीर ने प्राणित मोर (Pranit More) की पोस्ट पर कमेंट कर इस पूरे मामले पर हैरानी जताई है. वीर का कहना है कि उनका इसमें कोई हाथ नहीं है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा मैसेज शेयर करते हुए कॉमेडियन और उनके फैंस से माफी भी मांगी है. इसके अलावा वीर ने प्राणित से वादा किया है कि वो पर्सनली कोशिश करेंगे कि उनके साथ मारपीट करने वाले गुंडों को सजा दिलवा पाएं.