Belt And Robots: बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (Belt and Road) के जरिए सैकड़ों देशों में अपना प्रभाव जमा चुका चीन (China) अब वो रोबोट्स के जरिए इस प्रभाव को और अधिक विस्तार देने जा रहा है। जी हां.. ड्रैगन (Dragon) ‘बेल्ट एंड रोड’ के बाद ‘बेल्ट एंड रोबोट्स’ प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है। चीन इस दिशा में पहला कदम उठाते हुए देश से बाहर कजाकिस्तान में एक कंपनी स्थापित करने जा रहा है। इसके लिए शंघाई स्थित एक स्टार्ट-अप ने मध्य-एशियाई देश कजाकिस्तान के साथ कई वेंचर्स में साझेदारी के लिए एक समझौते पर सहमति जताई है।
चोरों ने ATM को तार से बांधा, बोलेरो से खींचकर उखाड़ा और फिर…? CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
इस समझौते के तहत चीन की कंपनी AgiBot कजाकिस्तान में एक संयुक्त कंपनी स्थापित करेगी। इसमें रोबोटिक्स बनाने की सुविधाएं, रोबोटिक सिस्टम की ट्रेनिंग के लिए एक “डेटा फैक्ट्री” और अन्य प्रोजेक्ट्स के अलावा एक अनुसंधान एवं विकास केंद्र बनाया जाएगा। रोबोटिक्स कंपनी स्थापित करने का यह समझौता एजीबॉट और कजाकिस्तान के डिजिटल विकास, नवाचार और एयरोस्पेस उद्योग मंत्रालय के बीच हुआ है। कजाकिस्तान के लिए यह कदम विदेशी निवेश हासिल करने में मदद करेगा।
देश के डिजिटल, नवाचार और एयरोस्पेस मंत्री झासलान मदीयेव ने कहा, ‘एजीबॉट जैसी उन्नत कंपनी के साथ साझेदारी कजाकिस्तान के रोबोटिक्स इंडस्ट्री के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
रोबोट इंडस्ट्री ने चीन को किया मालामाल
बता दें कि चीन एक तरफ इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में आगे बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ इंसानों की तरह दिखने वाले रोबोट्स बनाने में भी काफी आगे जा चुका है। चीन के स्प्रिंग फेस्टिवल के दौरान एक साथ नाचते हुए दर्जनों रोबोट्स ने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। चीन ने पिछले साल सर्जरी, उद्योग और सेमीकंडक्टर निर्माण जैसे क्षेत्रों में इस्तेमाल के लिए 35 लाख से ज्यादा रोबोट निर्यात किए जो 2023 की तुलना में 33 प्रतिशत ज्यादा है। चीनी कस्टम डेटा के अनुसार, रोबोट निर्यात से 1.15 अरब डॉलर का फायदा हुआ जो पिछले साल की तुलना में 44.5 प्रतिशत ज्यादा है।
एजीबॉट की फरवरी 2023 में हुई थी स्थापना
एजीबॉट शंघाई स्थित एक स्टार्ट-अप कंपनी है, जिसकी स्थापना फरवरी 2023 में चीनी टेक दिग्गज Huawei Technologies के पूर्व इंजीनियर पेंग झिहुई ने की थी। यह फर्म घरेलू और औद्योगिक सेटिंग्स में इस्तेमाल के लिए मानव जैसे दिखने वाले रोबोट विकसित करने में माहिर है। दिसंबर 2024 तक, शंघाई स्थित इसकी कंपनी ने 1,000 रोबोट का उत्पादन किया था।समझौते के तहत, एजीबॉट कजाकिस्तान की यूनिवर्सिटी में रिसर्च प्रोजेक्ट्स में सहयोग करेगा, स्थानीय छात्रों को रोबोट असेंबल करने की ट्रेनिंग देगा और कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना स्थित Alem AI International Centre में अपने प्रोटोटाइप का प्रदर्शन करेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक