Bihar News: पूर्णिया जिले में बुधवार दोपहर मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. DJ लदी पिकअप वैन ने 20 से अधिक लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
कई लोग हुए घायल
मृतका की पहचान रमना टोला निवासी स्वर्गीय मो. शाहिद अंसारी की पत्नी जैतून निशा (60) के रूप में हुई है. घायलों में पूनम देवी (28), अरशद (9), तबरेज अंसारी (7), तोहिद अंसारी (5), नजमा, हजरत अंसारी (10), रेशमा खातून (10), प्रदीप कुमार, पार्वती कुमारी, पूनम देवी, सज्जाद अंसारी और नजमा खातून शामिल हैं.
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मूर्ति विसर्जन के दौरान DJ की धुन पर बच्चे और युवा नाच रहे थे. इसी बीच एक बच्चे ने पिकअप वैन की स्टेयरिंग पकड़ ली और गलती से गाड़ी स्टार्ट कर दी. इसके चलते वाहन अनियंत्रित हो गया और भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. यह दर्दनाक घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजपुर इलाके में हुई.
अस्पताल पहुंचे सांसद पप्पू यादव
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. सभी घायलों को तत्काल GMCH पूर्णिया में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों के परिजनों से मुलाकात कर उनकी स्थिति जानी और डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: VTR में मिला ‘झूठा सांप’, बहुत गुस्सा आता है इसे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें