Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट पर विसर्जन के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में 4 युवक डूब गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
SDRF ने किया रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल के छात्र बड़ी संख्या में मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचे थे. करीब 10 छात्र मूर्ति के साथ पानी में उतरे, जिनमें से 6 सुरक्षित बाहर आ गए, लेकिन 4 लड़के तेज बहाव में फंसकर डूबने लगे. गनीमत रही कि मौके पर SDRF की टीम मौजूद थी, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए चारों को पानी से बाहर निकाल लिया.
एक की हालत गंभीर
हालांकि डूबने वालों में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया घायल गया है. युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. वह शहर के एक प्राइवेट हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. फिलहाल उसका इलाज जारी है और डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: DJ की धुन पर नाच रहे थे लोग, अचानक बच्चे ने स्टार्ट कर दी गाड़ी, फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें