India vs England, Rohit sharma: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की इस सीरीज में अगर रोहित शर्मा दो शतक जड़ने में सफल होते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

India vs England, Rohit sharma: जिस पल का सभी को इंतजार था वो घड़ी आ गई है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर देश के लिए मैदान में उतरेंगे. 6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. यह सीरीज 6 फरवरी से 12 फरवरी तक खेली जाएगी, जिसमें पहला मैच नागपुर, दूसरा कटक और तीसरा अहमदाबाद में होगा.

दरअसल, रोहित शर्मा ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक बनाए हैं. इस उपलब्धि के साथ, वह राहुल द्रविड़ के बराबर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दो शतक लगाने पर वह भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (100 शतक) और विराट कोहली (81 शतक) के बाद यह कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.

बड़े-बड़े दिग्गज भी नहीं कर पाए ये कमाल

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा दुनिया में बहुत कम बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा शतक लगाए हैं. रोहित इस उपलब्धि को हासिल कर इतिहास के पन्नों में जगह बना सकते हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर: 100 शतक
विराट कोहली: 81 शतक
रोहित शर्मा: 48 शतक
राहुल द्रविड़: 48 शतक
वीरेंद्र सहवाग: 38 शतक
सौरव गांगुली: 38 शतक
सुनील गावस्कर: 35 शतक
मोहम्मद अजहरुद्दीन: 29 शतक
शिखर धवन: 24 शतक
वीवीएस लक्ष्मण: 23 शतक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H