Milkipur by-election polling. उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की चर्चित मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Assembly) पर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है. वहीं शाम 5 बजे तक कुल 65.25 प्रतिशत वटिंग हुई है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिली. जिसमें महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी बड़ी संख्या में देखी गई. वहीं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए IG और कमिश्नर ने भी लगातार बूथों का निरीक्षण किया.
मतदान के दौरान पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. सपा लगातार सरकार पर हमलावर रही. सपा ने मतदान के दौरान धांधल का आरोप लगाया. इधर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार जानती है कि वह मिल्कीपुर हार गई है. अपने पक्ष में मतदान करने के लिए भाजपा लोगों को डरा धमका रही है. कुछ मतदान केंद्रों पर हमारे पोलिंग एजेंटों को भगाया गया है. एक बूथ पर तो मतदानकर्मी महिलाओं का बुर्का उतार रहे हैं. यह सब लोकतंत्र के खिलाफ है. डीएम, एसडीएम और एसपी सभी भाजपा को जीताने का प्रयास कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘हार से पहले वो भूमिका बना रहे हैं…’ अखिलेश यादव पर राजभर का तंज, बोले- वे आरोप लगा रहे हैं क्योंकि वे हार रहे हैं
अवधेश प्रसाद के जाने से खाली हुई सीट
बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई. ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।हालांकि भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें