Bihar News: वैशाली जिले के कटरा थाना क्षेत्र के मथना मिल्की गांव में एक प्रेम-प्रसंग का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. शादी से महज 2 दिन पहले एक प्रेमी अपने कई दोस्तों के साथ गाड़ी में सवार होकर प्रेमिका को घर से उठा ले गया. इस दौरान ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल युवक को पहले हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

प्रेमी ने दी थी चेतावनी

जानकारी के मुताबिक घटना कटरा थाना क्षेत्र के मथना मिल्की गांव की है, जहां की रहने वाली एक लड़की को मुजफ्फरपुर निवासी बिट्टू नामक युवक से प्रेम हो गया था, लेकिन लड़की के परिजनों ने इस रिश्ते को नकारते हुए उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. शादी महज 2 दिन बाद होनी थी, लेकिन लड़की इस शादी से खुश नहीं थी. यह भी बताया जा रहा है कि लड़की ने खुद अपने प्रेमी बिट्टू को फोन कर बुलाया था. बिट्टू भी पहले ही लड़की के परिवार को यह साफ कर चुका था कि वह अपनी प्रेमिका से शादी करेगा और जरूरत पड़ने पर उसे घर से उठाकर ले जाएगा. 

लग्जरी गाड़ी में आया प्रेमी

घटना की रात बिट्टू अपने करीब छह दोस्तों के साथ एक थार गाड़ी में सवार होकर लड़की के घर पहुंचा. लड़की पहले से तैयार थी और प्रेमी के बुलाने पर बिना किसी विरोध के उसके साथ चली गई, लेकिन इसी दौरान गांव के लोगों ने प्रेमी के एक साथी कुंदन ठाकुर को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के बाद घायल युवक को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 युवक डूबे, SDRF ने किया रेस्क्यू , एक ही हालत गंभीर