रायपुर। राजधानी रायपुर में ब यादगारे कामरेड अकबर मुशायरा का आयोजन किया. इसमें देश भर के 8 नामचीन शायरों ने शिरकत की. इसमें विशेष रूप से मुबंई से दुनिया के मशहूर शायर राजेश रेड्डी मौजूद रहे. सभी देश के वर्तमान हालतों के मद्देनजर रखते हुए एक से बढ़कर एक शेर पढ़ें. प्यार-मोहबत्त की बातों में देश को सामाजिक एकता से जोड़ने वाले गजलों ने लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म आर्ट कल्चर कल्चर एवं थियेट्रिकल सोसायटी की ओर से आयोजित इस आयोजन में हिंदुस्तानी एकता, उर्दू अदब की बातें कही गई. शेर पढ़ने वालों कोटा राजस्थान से कुंवर जावेद, डॉ. कमर सुरुर, अबरा काशिफ, बदयूं से हसीब सोज, मदन मोहन, बरेली से अकील नोमानी शामिल रहे. इस शेर के साथ इस आयोजन का आनंद कुछ इस रूप में लीजिए…
शायर कुंवर जावेद
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9fxomLhqw8o[/embedyt]

डॉ. कमर सुरूर
https://www.youtube.com/watch?v=a9Y_d9BE8kI&feature=youtu.be