हेमंत शर्मा, इंदौर। वर्दी का जहां भी जिक्र होता है, सुनकर सभी का शान से सर उठाता है। लेकिन जरा सोचिए अगर यही वर्दी अश्लीलता की हदें पार कर दे तो? मध्य प्रदेश के इंदौर से ऐसा भी एक मामला सामने आया है। जहां एक क्लब संचालक युवती ने पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए। युवती का आरोप है कि पुलिसकर्मी उसे झूठी शिकायतों में उलझाने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। इसकी शिकायत युवती ने बड़े अधिकारियों से की है।
यह है पूरा मामला
विजयनगर स्थित शोशा क्लब की संचालक युवती ने विजयनगर थाने पर पदस्थ आरक्षक अमित अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना कि आरक्षक उसे क्लब संचालन करने की एवज में अनुचित मांग कर रहा है। जब उसने आरक्षक की मांग पूरी करने से मना कर दिया तो उसे अलग अलग तरह से परेशान कर रहा है। युवती के मुताबिक वह दिसंबर महीने में अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी पाई थी, जिसकी शिकायत कर्मचारियों ने विजय नगर थाने पर की थी। इसके बाद अमित अग्रवाल ने उसे थाने पर बुलाया था। यहां युवती ने अपने कर्मचारियों को सैलरी जल्द देने की बात कहते हुए बताया था कि उसे नया पार्टनर मिल गया है, एक दो दिन में वह कर्मचारियों को सैलरी दे देगी।
होटल जाने का बनाया दबाव
इस पर अमित अग्रवाल ने दबाव बनाकर अपने दोस्त गौरव मेहता को पार्टनर बनवाकर अपने रुपए क्लब में इन्वेस्ट कर दिए। इसके बाद कर्मचारियों को सैलरी बांटने वह खुद क्लब में पहुंच गया और अपने हाथों से कर्मचारियों को रुपए बांटे। फिर बचे हुए रुपए खुद रख लिए। रुपए वापस मांगने पर देने से भी मना कर दिया। इसके बाद से अमित उसे मिलने के लिए कभी कॉफी शॉप पर बुलाता है या कभी होटल में चलने को कहता है। कुछ दिन पहले तो उसने युवती को रात 1:00 बजे मिलने बुलाने के लिए कॉल कर दिया। जब युवती मिलने नहीं गई तो अमित अग्रवाल ने खुद खड़े रहकर उसके क्लब पर ताला लगवा दिया।
युवती ने दिए सबूत
युवती ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपे है। जिसमें अमित अग्रवाल रात में युवती को अकेले क्लब के पिछे ले जाता नजर आ रहा है। इसके साथ ही कर्मचारियों को सैलरी बांटने के बाद बचे हुए रुपए अपनी जेब में रखता भी दिख रहा है। एक ऑडियो क्लिप भी दी गई है, जिसमें अमित अग्रवाल क्लब के कर्मचारियों को कॉल कर झूठी शिकायत करने का दबाव बना रहा है। अब इन सीसीटीवी कैमरा फुटेज और ऑडियो क्लिप के आधार पर जांच की जा रही है।
दोषी पाए जाने पर होगा सस्पेंड
अमित अग्रवाल की हरकतों से परेशान युवती ने उसकी शिकायत आला पुलिस अधिकारियों को की है। उसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच विजय नगर एसीपी आईपीएस अधिकारी अमित पतले को दी है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक यदि विभाग का कोई कर्मचारी इस तरह की हरकत करता है तो उसे विभाग में रहने का कोई अधिकार नहीं है। अमित अग्रवाल के खिलाफ आई शिकायत की गंभीरता से विभागीय जांच की जाएगी। शिकायत में मिले सीसीटीवी फुटेज भी देखें जा रहे हैं, दोषी पाए जाने पर उसे सस्पेंड कर उसके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज करेंगे। उसे सेवा से बर्खास्त किया जाएगा।
नाइट लाइफ के शहर इंदौर में क्लब और पब में बढ़िया कमाई देखते हुए हर कोई इसकी ओर आकृषित होता है। विजय नगर इलाके में शहर के सबसे ज्यादा क्लब संचालित किए जाते है। ऐसे में इसमें होने वाली आंधी कमाई में पुलिस वाले भी किस न किसी तरह शामिल होने का प्रयास करते रहते है। लेकिन इस मामले में अमित अग्रवाल पर क्लब में पार्टनरशिप के साथ ही एक युवती की आबरू पर भी बुरी नजर रखने के आरोप लगे है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें