आरिफ शेख, श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मादा चीता धीरा, मादा चीता आशा और उसके 3 शावकों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में रिलीज किया। जिसके बाद खुले जंगल में चीतों की संख्या अब 7 हो गई है। क्योंकि, अग्नि और वायु चीते पहले से ही खुले जंगल में हैं। अब ये सभी चीते अपने मन पसंद भोजन का शिकार करेंगे। साथ ही पर्यटकों को भी नए चीतों का दीदार हो सकेगा।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने चीतों को रिलीज करने के बाद कहा, “पालनपुर कूनो का दिन आज के लिए खास है। पिछले समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीता छोड़कर वन्य जीवन में चीतों की पुनर्बसाहट का नया काम शुरू किया था। आज 5 चीतों को दोबारा छोड़ने का संकल्प किया है।”
सीएम ने आगे कहा, “धीरा और मादा के साथ 3 बच्चों को जंगल में छोड़ा गया। परमात्मा करे ये सभी अच्छे से बढ़ें। शासकीय स्तर पर जो प्रबंधन किए जाने हैं, वह सब कर रहे हैं। आने वाले समां में पर्यटकों से लेकर कई सेक्टर में इसका नाम अलग प्रकार से जाना जाएगा।”
बता दें कि, कूनो नेशनल पार्क में 14 शावकों और 12 वयस्क चीतों सहित कुल 26 चीते मौजूद हैं। जिनमें से 11 शावक और 8 चीते बाड़े में रह रहे हैं और 3 शावकों सहित 7 चीते खुले जंगल में हैं। जिनमें से 5 को सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज बुधवार को बाड़े से खुले जंगल में रिलीज किया है।
अगर कूनो में सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जंगल के परिवेश में खुले जंगल में रह रहे यह शावक चीते भी अपनी मां से जंगल में रहने और अपनी सुरक्षा और शिकार करने के गुण सीख सकेंगे। सीएम ने 5 चीतों को खुले जंगल में रिलीज करके कूनो में पर्यटन बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। इस पूरे कार्यक्रम से कूनो प्रशासन ने मीडिया को दूर रखा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें