![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रेणु अग्रवाल, धार. पीथमपुर में पिछले दिनों यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने का विरोध कई सामाजिक संगठन ने किया था. इसके बाद सरकार ने हाईकोर्ट से 6 सप्ताह का समय मांगा गया था. वहीं लगातार जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों को समझाया जा रहा है. बुधवार को तारपुरा गांव के आंगनबाड़ी भवन में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर प्रियंक मिश्र और एमपी मनोज कुमार सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. साथ ही पीथमपुर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जिसमें सभी शासकीय विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- जेल प्रहरी की गुंडई! दोस्तों के साथ मिलकर की सब-इंस्पेक्टर की पिटाई, Video Viral होते ही पुलिस ने दबोचा
कलेक्टर ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है. उन्होंने यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया. कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि विशेषज्ञों की निगरानी में सभी सावधानियां बरतते हुए 12 कंटेनरों में रखे कचरे का निपटान किया जाएगा. प्रदूषण विभाग सहित कई सरकारी एजेंसियां इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगी. उन्होंने बताया कि यह कार्य उच्च न्यायालय के निर्देशों पर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘खाकी’ को चढ़ी ‘जिस्म’ की गर्मी: युवती से कभी ‘Coffee’ तो कभी ‘Hotel’ चलने की आरक्षक ने की डिमांड, संबंध बनाने से किया इंकार तो दी यह धमकी
जनसंवाद में स्थानीय पार्षद ने सड़क, सामुदायिक भवन, राशन दुकान और नाली की समस्याओं के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में ठेकेदारी प्रथा में मजदूरों के शोषण का मुद्दा भी उठाया. एसपी मनोज कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान बातचीत से निकाला जा सकता है. पथराव या तोड़फोड़ से नहीं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें