Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly election) के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. ऐग्जिट पोल्स के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लग सकता है. 9 में से 8 एग्जिट पोल्स दिल्ली में BJP को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. वहीं एक एग्जिट पोल्स में दिल्ली में चौथी बार ‘आप’ की सरकार बनने का दावा किया है. एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 41, AAP को 28 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है. जारी ऐग्जिट पोल्स के आंकड़ो के अनुसार ढाई दशक से भी ज्यादा समय के बाद बीजेपी की दिल्ली की सत्ता में वापसी हो सकती है. हालांकि इसका फैसला 8 फरवरी को होगा.
Delhi Exit Poll 2025: एग्जिट पोल्स के आंकड़े जारी, जानें किसके सिर सजेगा जीत का ताज, किसे मिलेगी कितनी सीटें
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर बुधवार शाम 5 बजे तक 57.70% वोटिंग हो चुकी है. मतदान का वक्त 6 बजे खत्म हो चुका है, लेकिन लाइन में लगे लोगों के वोट पड़ रहे हैं. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है.
रमेश विधूड़ी ने 50 सीटें जीतने का किया दावा
दिल्ली चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजों पर बीजेपी नेता और कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी 50 सीट जीत रही है.
आप नेता सौरभ भारद्वाज बोले- एग्जिट पोल कम आंकता है
एग्जिट पोल के नतीजों पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हमेशा एग्जिट पोल आप को कम आंकता है. 2013, 2015, 2020 में भी एग्जिट पोल हमें कम दिखा रहे थे.
चोरों ने ATM को तार से बांधा, बोलेरो से खींचकर उखाड़ा और फिर…? CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
8 फरवरी का इंतजार करे- संदीप दीक्षित
उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने एग्जिट पोल के आंकड़ो पर कहा, “दिल्ली के युवा बेरोजगार हैं. दिल्ली के लोग को पानी नहीं मिल रहा है. चुनाव में पैसे बांटे जा रहे है. 8 फरवरी का इतंजार कीजिये कांग्रेस ने अच्छा चुनाव लड़ा है.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक