Jammu & Kashmir: दिल्ली (Delhi) में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा की स्थिति को लेकर बुधवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. गृहमंत्री शाह ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ लड़ाई तेज करने का निर्देश दिया है. शाह ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.

दिल्ली चुनाव के Exit Poll पर एक्टर का विवादित बयान, विपक्ष के नेता को कहा बेवकूफ

दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर दो दिनों में दो उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने टेरर फंडिंग पर लगाम लगाने की भी बात कही.

Delhi Exit Poll 2025: एग्जिट पोल के बाद अब सट्‌टा बाजार ने चौंकाया, दिल्ली के नए CM को लेकर किया ये दावा

इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सहित गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.

Delhi Election Poll of Polls 2025: ऐग्जिट पोल्स में AAP को बड़ा झटका, 27 साल बाद दिल्ली में BJP की होगी वापसी?

बैठक में मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के निरंतर प्रयासों के कारण जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का इकोसिस्टम कमजोर हुआ है. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य आतंकवादियों के अस्तित्व को जड़ से खत्म करना है. मादक पदार्थों के व्यापार से टेरर फंडिंग पर तत्परता और सख्ती से लगाम लगाई जानी चाहिए

Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में फिर AAP सरकार या BJP करेगी कमाल, कांग्रेस का ‘पंजा’ करेगी खेल? थोड़ी देर में एग्जिट पोल के नतीजे

आतंकवादियों को जड़ से खत्म करना है’

इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सहित गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m