Bihar News: झारखंड के बोकारो शहर से प्रयागराज कुंभ के लिए जा रही तीर्थयात्रियों की बस बाराचट्टी में हादसे का शिकार हो गई. तीर्थयात्रियों की बस ने जीटी रोड मायापुर के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में बोकारो की रहनेवाली चाइना देवी नामक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गये. इनमें से कुछ घायलों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. बाकी अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. इस घटना में बस भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई.
कई लोग हुए घायल
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि घटना में अजय विश्वकर्मा, ओम चंद्र, निशा कुमारी, पिंटू कुमारी, निवास चंद्र महतो, गुलाबी देवी, राधानाथ सोनार, सरस्वती देवी, राजेंद्रनाथ सोनार, करुण देवी, कंचन मेहता, निशु कुमारी, अर्जुन सोनार, कुसुम कुमारी, रेणु देवी, ज्योति देवी, अनीता देवी, महादेव महतो, भीम देव, नीरज कुमार, अंजना कुमारी, संतोष कुमार, नीरज महतो, बिजली देवी, शंभू सोनार, डिजला देवी व सुनजीत मंडल घायल हो गए.
कई की हालत गंभीर
इनमें से निशु कुमारी, कंचन मेहता, करुण देवी, राजेंद्रनाथ सोनार व गुलाबी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया. शेष लोगों को छुट्टी दे दी गयी है. घटना की शिकार हुई चाइना और सभी घायल लोग पड़ोसी राज्य झारखंड के बोकारो शहर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले बताए जाते हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 40 तीर्थयात्रियों को लेकर गोलू नामक बस बोकारो से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 75 साल की महिला से 19 वर्ष के युवक ने किया दुष्कर्म, फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें