देवास। Ludo Bhai ka birthday: मध्य प्रदेश में ‘लूडो भाई’ का जन्मदिन मनाया गया। न सिर्फ शहर भर में उसे गाड़ी में बैठाकर घुमाया गया, बल्कि हाइवे पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए। अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह कोई दबंग होगा। जी नहीं… लूडो एक श्वान है, जिसका कुछ युवकों ने किसी नेता की तरह जन्मदिन मनाया।

वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देवास जिले का बताया जा रहा है, जिसे Ghar Ke Kalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) इसकी पुष्टि नहीं करता है।

CM डॉ. मोहन ने 7,900 छात्रों को दी ई-स्कूटी की सौगात, प्रदेश के 21 हजार मेघावी छात्रों को देने का किया ऐलान, बोले- सिर्फ मेरिट से काम नहीं चलेगा

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ युवक एक श्वान को गाड़ी की बोनट पर बिठाकर, और उसके साथ खुद बैठकर शहर भर में घूम रहे हैं। इतना ही नहीं, लूडो नाम के श्वान के गले में बाकायदा हार की माला पहनाई गई। उसका केक काटा गया और रैली निकाली गई। जैसा बर्थडे किसी बड़े नेता या दबंग का सेलिब्रेट किया जाता है। वहीं हाइवे पर बोर्ड लगाया गया जिसमें लिखा है, “हमारे प्रिय, वफादार, खूंखार लूडो भाई को जन्मदिन की लख-लख बधाइयां। अपने भारतीय होने पर गर्व करें, देसी कुत्ते को गोद लें।” 

‘लव बर्ड्स’ जरा संभल कर रहना… Valentine Week पर भूलकर भी न फैलाएं अश्लीलता, पकड़े गए तो हिंदू संगठन देगा ये सजा

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। साथ ही इस पर लोग भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “डॉग के बर्थडे पर रैली? बस अब बिल्ली की सगाई का इंतजार है।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- “लूडो भाई के जन्मदिन की धूम मची! एक स्ट्रीट डॉग को बिलबोर्ड मिलता है, और जश्न युवा नेता की रैली से भी अधिक भव्य होता है! पॉलिटिक्स को साइड करो, असली स्टार यहां है।” 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H