Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बीते 24 घंटे में मौसम ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई, जिससे ठंड का असर बढ़ गया। इसके बाद घना कोहरा भी छा गया, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। बारिश के कारण पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के आंकड़ों के अनुसार:
- धौलपुर के सैपऊ में 6 मिमी
- सरमथुरा में 3 मिमी
- नीमकाथाना (सीकर) में 2 मिमी
- धौलपुर तहसील में 2 मिमी
- राजाखेड़ा में 1 मिमी
- अजमेर और उसके आसपास बूंदाबांदी दर्ज की गई।
इन जिलों में रिकॉर्ड हुआ न्यूनतम तापमान
प्रदेश के प्रमुख शहरों में दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान:
- जयपुर – 11.4°C
- नागौर – 4.5°C
- लूणकरणसर (बीकानेर) – 5.5°C
- जालौर – 6.6°C
- सिरोही – 6.9°C
- सीकर – 6.6°C
- डबोक – 7°C
- भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ – 7.7°C
- पिलानी – 8°C
14 जिलों में शीतलहर के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार, 6 जनवरी को पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के 14 जिलों हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, जोधपुर, पाली, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर और जालौर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। शेखावाटी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और शीतलहर का असर जारी रहने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- करोड़पति बिजनेसमैन दोषी करार, भाई पर फायरिंग कर की थी हत्या, मां के बयान और वीडियो कॉल बने अहम सबूत, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
- गिद्ध संरक्षण में छत्तीसगढ़ की नई उड़ान, इंद्रावती टाइगर रिजर्व बना देश का मॉडल
- उज्जैन में आस्था केंद्र बना छात्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर: वैष्णो देवी की तर्ज पर गुफा, छप्पन भोग की महक और नववर्ष की आस्था
- भोरमदेव कॉरिडोर विकास परियोजना का भूमिपूजन वर्ष 2026 की शुभ शुरुआत: मुख्यमंत्री साय बोले- छत्तीसगढ़ की प्राचीन धरोहर को मिलेगी नई पहचान
- मुजफ्फरपुर ने मनाया 151वां स्थापना दिवस, खुदीराम बोस स्टेडियम में भव्य समारोह

