कुंदन कुमार, पटना. Patna News: पटना के एक बड़े होटल पनाश को धमकी बार ईमेल आया है. यह ईमेल याकूब मेमन के नाम से आया है. धमकी देने वाले ने अपने को याकूब मेनन बताया है. धमकी भरे इस मेल में कहा गया है कि होटल में 2 किलो विस्फोटक (TNT) ट्रिनाइट्रोटोलुईन रखा हुआ है.

होटल में अफरा-तफरी का माहौल

धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद होटल में अफरा-तफरी मची है. होटल के सभी मेहमान और स्टाफ को फिलहाल बाहर निकाल करके जांच की गई है. जांच में अभी तक कुछ नहीं मिला है. लोगों को सुरक्षा को देखते हुए होटल के वाइस प्रेसिडेंट एलेन क्रिस्टोफर ने गांधी मैदान थाने में केस भी दर्ज कराया है. दर्ज केस में उन्होंने कहा है कि, याकूब मेमन के नाम से ईमेल आया है. उन्होंने होटल की सुरक्षा के साथ ही यहां रहने वाले लोगों और स्टाफ को लेकर चिंता जताते हुए जल्द ही जांच कर सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

पुलिस मामले की जांच सभी एंगल से कर रही है. गांधी मैदान के थानेदार सीताराम प्रसाद ने बताया कि, एलेन क्रिस्टोफर ने लिखित आवेदन दिया है. हम लोगों ने केस दर्ज कर लिया है. इसमें जालसाजी धमकी देने और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. जांच चल रही है, जल्द ही जालसाज पकड़े जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 2 महिला समेत 3 यात्रियों की मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे मृतक