Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव(Delhi Election) में बुधवार को एक चरण में 70 सीटों पर मतदान हुआ. विभिन्न एजेंसियों ने इसके बाद एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए. इन आंकड़ों से दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर से महत्वपूर्ण बदलाव दिखता है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच कड़ी टक्कर है, जैसा कि एग्जिट पोल ने दिखाया है. एग्जिट पोल पर शिवसेना(UBT) के सांसद संजय राउत(Sanjay Raut) ने कहा “एग्जिट पोल आते-जाते रहते हैं. हमने महाराष्ट्र और हरियाणा के एग्जिट पोल भी देखे, ऐसा लग रहा था कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं. 8 फरवरी को सुबह 10 बजे चीजें सब पता चल जाएगा.”

संजय राउत ने कहा, ” ये एग्जिट पोल है, असली नतीजे 8 तारीख को पता चलेंगे. इसमें कहा गया था कि महाराष्ट्र और हरियाणा में महा विकास अघाड़ी जीत रहे हैं, लेकिन हमें  BJP को दिल्ली में नहीं जीतने का पूरा भरोसा है.  दिल्ली में बीजेपी नेता पैसे बांट रहे थे, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने कुछ नहीं किया, बीजेपी को लगता था कि वे जीतेंगे क्योंकि जनता शक्तिशाली है.”

आतंकी हाफिज सईद के बेटा तल्हा ने खाई कश्मीर को आजाद करने की कसम, PM मोदी को बताया शैतान, भारत के खिलाफ उगला रहा जहर

संजय राउत ने मुख्यमंत्री आवास (वर्षा बांग्ला) में काले जादू के मामले पर कहा “मैंने कोई क्लेम नहीं किया, देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री निवास में नहीं जा रहे हैं, इसलिए लोग तरह तरह की बात कर रहे हैं,”

पश्चिम बंगाल का बदलेगा नाम! CM ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने की मांग, जानें क्या हो सकता है नया नाम

हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए- प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “एग्जिट पोल गलत साबित होते हैं. हाल ही में हुए चुनावों में हमने देखा है. यह सब देखने के बाद किसी भी भारतीय के लिए एग्जिट पोल पर विश्वास करना किसी ऐसी चीज का जश्न मनाने जैसा होगा जो वास्तविकता से बिल्कुल अलग हो सकती है. हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए.”