Murder of JDU Leader: गया में जदयू नेता महेश मिश्रा की बुधवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. महेश मिश्रा चिरैला पंचायत के उपमुखिया और जदयू प्रखंड सचिव थे. घटना के समय वह भोज में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. अपराधियों ने घात लगाकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. खून से लथपथ महेश मिश्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूरा मामला बेलागंज थाना क्षेत्र की है.

पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी विधि-व्यवस्था रवि प्रकाश सिंह और बेलागंज थाना के थानाध्यक्ष अरविंद किशोर सहित पुलिस अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

DSP रवि प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रारंभिक छानबीन में यह सामने आया कि महेश मिश्रा का गोतिया से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर बुधवार रात भोज में शामिल होने के दौरान अपराधियों ने महेश मिश्रा पर घात लगाकर हमला किया. पुलिस ने पीड़ित परिजनों से पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल

महेश मिश्रा की हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल बन गया है, जिससे पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच प्रक्रिया जारी है. थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि, शव का पोस्टमार्टम कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेजा जा रहा है, और पुलिस इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है.

जादू का भी हुआ जिक्र

जानकारी के अनुसार यह बात भी सामने आई है कि आरोपी इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले जादू-टोने का सहारा भी ले रहे थे. हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच इस संबंध में चर्चा हो रही है. कुछ लोग मानते हैं कि अपराधियों ने जादू-टोने से महेश मिश्रा को मारने का मन बनाया और बाद में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या जादू-टोने का इस हत्या से कोई संबंध था.

ये भी पढ़ें- मोकामा फायरिंग: अनंत सिंह की जमानत पर फैसला आज, कल सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसले को रखा था सुरक्षित