टीवी शो ‘नागिन’ फेम सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने 2 मार्च 2024 को करण शर्मा (Karan Sharma) से शादी किया था. दोनों की शादी को जल्द ही एक साल होने वाले हैं और अब एक्ट्रेस का हाल ऐसा हो गया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर रोने वाली फोटो शेयर किया है. सामने आए फोटो में सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) की आंख से आंसू बहते दिख रहा है. वहीं, फोटो के साथ लिखे कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींच लिया है.

शेयर की रोने वाली फोटो

बता दें कि सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने सोशल मीडिया पर रोने वाली फोटो शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘वॉर्निंग… मेरे पति के पीछे मत पड़ जाना. वो मुझे रुलान वाले नहीं बल्कि हंसाने की कोशिश कर रहे हैं. ये तस्वीर 21 मई 2024 की है. जब हमारी शादी को 2 महीने हुए थे. ये फोटो उसने खींची है ताकि मेरा मूड ठीक हो सके. लोग इंस्टाग्राम पर सिर्फ अच्छे दिनों के बारे में बात करते हैं. कोई बुरे दिनों के बारे में कुछ नहीं कहता. हर कोई ऐसे दिखाता है कि सब कुछ हमेशा अच्छा चलता रहता है. मुझे लगा कि एक महीने बाद शादी को एक साल हो जाएगा तो आपके साथ 2024 की यादें शेयर करूं.’

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

पहला साल काफी टफ होता है

सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने आगे लिखा- ‘जब हसबैंड-वाइफ के तौर पर लाइफ जीना शुरू करते हैं तो ये कभी आसान नहीं होता. शादी के बाद से ही मैंने अपने पेरेंट्स को मिस करना शुरू कर दिया था. मैं डैड को काफी मिस कर रही थी. शादी के बाद आपके ऊपर जिम्मेदारियां आती हैं. उसका एहसास आपको किसी ने नहीं करवाया होता. शादी का पहला साल काफी टफ होता है. ये सभी भी है.’

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

हर दिन सही लाइन ढूंढ रहे

सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने आगे कहा कि ‘अपने पार्टनर के साथ एक ही पेज पर रहना निश्चित रूप से थोड़ा मुश्किल होता है. वो भी तब जब आप 14 साल डेट कर चुके हो. लेकिन पता नहीं हमारे पेरेंट्स ने इसे इतना आसान कैसे बना दिया. हर दिन सही लाइन ढूंढ रहे हैं. हम एडजस्टमेंट करते है और जिंदगी के हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं.’ बता दें सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा (Karan Sharma) से बीते साल जयपुर में शादी की थी.