नई दिल्ली. इथोपियन एयरलाइंस का विमान बोइंग 737 आज तड़के सुबह राजधानी एडिस अबाबा के पास क्रैश हो गया. विमान में सवार 157 लोगों की मौत हो गई है. इस विमान में 149 यात्री और 8 क्रू मेंबर सवार थे. विमान 8.38 बजे नैरोबी के लिए उड़ान भरते ही कंट्रोल रूम से उसका संपर्क टूट गया.

एयरलाइन ने कहा कि इथोपियन एयरलाइंस के स्टाफ घटनास्थल पर भेजे जाएंगे और इमरजेंसी सेवाएं शुरू करने के लिए जो कुछ संभव होगा, वैसा किया जाएगा. फ्लाइट में जो लोग सवार हैं उनके दोस्तों और परिजनों को सूचना देने के लिए जल्द ही इन्फॉरमेशन सेंटर शुरू किया जाएगा.  बयान में कहा गया कि अब तक किसी के जिंदा बचे होने या हताहतों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है, फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.

वहीं घटना के बाद इथोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने उन परिवारों के प्रति सांत्वना प्रगट करते हुए गहरा शोक जताया है.